चीन के इस शहर में किया जाता है कॉक्रोच का बिज़नेस, कुचल कर बनाया जाता है सूप और दवाइयाँ
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
चीनी मीडिया के अनुसार शीचांग शहर की एक इमारत में कॉक्रोच को अनुकूल परिस्थियों में पाला जा रहा है जहाँ वे प्रजनन प्रक्रिया सही रूप से कर सकें फिर जब कॉक्रोच बड़े हो जाते हैं, तो इन्हें कुचल कर इनका सूप बनाया जाता है फिर इसे चीन की परंपरागत दवाई के रूप में पिया जाता है।इस सूप के इस्तेमाल से दस्त, उल्टी, पेट में छाले, सांस की परेशानी और अन्य बीमारियों के इलाज में होता है।