ऑनलाइन फर्जीवाड़े से यूजर को बचाने के लिए नया फीचर लाएगा Chrome
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google Chrome के नए फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को फर्जी फॉर्म पर अहम जानकारी दर्ज करने से रोकेगा। नया फीचर संदिग्ध फर्जी फॉर्म की पहचान करेगा। इसके बाद फॉर्म के फर्जी होने को लेकर एक फ्लैग जारी करेगा। वहीं यूजर्स की ओर से दर्ज की जाने वाली सूचनाओं को सब्मिट होने से रोक देगा। Google लंबे वक्त से यूजर्स सिक्योरिटी की दिशा में काम कर रहा है।