अंतरिक्ष से एक दिन में 16 बार सूर्योदय देखती हैं क्रिस्टीना कोच
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच दुनिया की ऐसी पहली महिला अंतरिक्षयात्री हैं, जिन्होंने International Space Station पर 28 दिसंबर 2019 को सबसे ज्यादा दिन पूरे किए है। साथ ही क्रिस्टीना कोच अभी फरवरी तक International Space Station पर ही रहेंगी। बता दें क्रिस्टीना अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताने का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से क्रिस्टीना हर दिन 16 बार सूर्योदय देखती हैं।