टेक्नो के स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल आ रहे मैलवेयर, चोरी हो रहे लोगों के पैसे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टेक्नो के स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल आ रहे मैलवेयर यूजर्स के डिवाइस से पैसे चुरा रहे हैं। ये मैलवेयर ऐप्स बगैर परमिशन पेड सर्विस सब्सक्राइब कर रहे हैं। 41 वर्षीय अफ्रीकी के Tecno W2 स्मार्टफोन में मैलवेयर मिला है। टेक्नो के फोन में xHelperand Triada मैलवेयर प्री-इंस्टॉल था जो कि डाटा खत्म कर रहा था और पैसे भी चुरा रहा था। इस मैलवेयर से होने वाले 8,44,000 ट्रांजेक्शन फेल किए गए।