भारत में बैन हो सकते हैं 12 हजार रुपए से सस्ते चाइनीज फोन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: newsazi
भारत में चाइनीज ऐप्स के बाद सस्ते चीनी मोबाइल फोन पर भी बैन लग सकता है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये बैन उन मोबाइल पर रहेगा, जिनकी कीमत कीमत 12 हजार रुपए या 150 डॉलर से कम है। इसका बड़ा असर शाओमी पर पड़ेगा। यही कंपनी सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन बेचती है। बैन लागू होता है तो लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा।