चीनी हैकर्स ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं पर किए साइबर अटैक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी हैकर्स ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं एसआईआई और भारत बायोटेक को निशाना बनाया। हैकर्स साइबर हमले करके डाटा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, चाइनीज हैकिंग ग्रुप एपीटी-10 जिसे स्टोन पांडा नाम से भी जाना जाता है, ने भारत बायोटेक और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आईटी अवसंरचना और आपूर्ति श्रृंखला सॉफ्टवेयर के बीच अंतराल और इसकी कुछ कमजोरियों का पता लगाया था।