अमेरिका में वीचैट बैन होने से भड़के चीनी नागरिक, बदला लेने के लिए करेंगे एप्पल का विरोध
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
अमेरिका में चीन के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बैन लगाने के विरोध में चीनी उपभोक्ता आईफोन का बहिष्कार कर सकते हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने ट्वीट किया, 'अगर वीचैट बैन कर दिया जाता है, तो चीनी उपभोक्ताओं के पास आईफोन या एप्पल का सामान रखने की कोई वजह नहीं रहेगी.'मौजूदा समय में एप्पल चीनी स्मार्टफोन बाजार में 8 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है.