भारत में चीनी ऐप्स की हिस्सेदारी घटी, इंस्टॉलेशन के मामले में स्वदेशी ऐप्स आगे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
AppsFlyer की रिपोर्ट 'स्टेट्स ऑफ ऐप मार्केटिंग इन इंडिया इन 2021' के मुताबिक, 2020 में भारत में चीनी ऐप्स की हिस्सेदारी घटी, जबकि स्वदेशी ऐप्स का वर्चस्व बढ़ा। सेमी-अर्बन क्षेत्रों की मदद से भारत की ऐप इकोनॉमी बढ़ी। इस मामले में 12.10% हिस्सेदारी के साथ यूपी सबसे आगे है। ऐप के बाज़ार में भारतीय ऐप की कुल हिस्सेदारी 40% है। चीनी ऐप की हिस्सेदारी 29% है। स्टडी में कुल 7.3 अरब इंस्टॉलेशन का विश्लेषण हुआ।