x

पहली बार धरती छोड़ चांद पर उगा कपास, अब है आलू की बारी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Aaj tak

मंगलवार को चीनी वैज्ञानिकों ने चांद पर कपास के बीज अंकुरित होने की जानकारी दी है.चांद पर भेजे गए चांगी-4से जारी तस्वीरों के मुताबिक, यह अंकुर एक डिब्बे के भीतर मौजूद जालीनुमा ढांचे में पनपा है.वहीं अब जल्द ही आलू के बीज भी अंकुरित होंगे.बीते 3 जनवरी को चोंगकिंग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पानी और मिट्टी से भरा एक डिब्बा भेजा था.उसके अदंर कपास, आलू और सरसों के बीज के साथ फ्रूट फ्लाई के अंडे भी थे, मगर कपास के अंकुर बढ़िया से विकसित हो रहे हैं.