x

डाटा चोरी का मुद्दा: चीन ने लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट, बाइटडांस को दी चेतावनी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: AP

चीन की सर्वोच्च इंटरनेट निगरानीकर्ता संस्था ने 105 मोबाइल एप्लिकेशन को यूजर्स के डाटा को गलत तरीके से जुटाने और उसका उपयोग करने के लिए चेतावनी दी। इन एप्लिकेशन में बाइटडांस की डाउयिन एप, माइक्रोसॉफ्ट की बिंग एप और प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन भी शामिल हैं। बकौल सीएसी, ये सभी एप कानून तोड़कर अपने यूजर्स की निजी जानकारी तक अवैध तरीके से पहुंच बनाकर उसे जमा कर रही हैं।