चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया नया रिमोट सेंसिग 'याओगान-33' सैटेलाइट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
उत्तर-पश्चिम चीन में 'जियुक्वान सैटेलाइट प्रक्षेपण केंद्र' से चीन ने नया रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया। 'लॉन्ग मार्च-4सी' रॉकेट से 'याओगान-33' सैटेलाइट को लॉन्च किया गया और ये निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। मिशन के तहत 'माइक्रो और नैनो' टेक्नोलॉजी प्रायोगिक उपग्रह को भी कक्षा में भेजा गया है। इन दोनों सैटेलाइट्स का इस्तेमाल वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, फसल उपज अनुमान और आपदा संबंधी पूर्वानुमानों में किया जाएगा।