x

मसूद को लेकर भारत-चीन आए साथ, पर NSG सदस्यता पर नहीं बनी बात

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मई 2016 से भारत लगातार न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में शामिल होने की अपील करता रहा है और चीन लगातार अड़ंगा लगाता रहा हैं. एक बार फिर शुक्रवार को चीन ने भारत को NSG में शामिल करने को लेकर अड़ंगा पैदा किया है. चीन ने कहा कि भारत की NSG में एंट्री को लेकर तब तक चर्चा नहीं की जाएगी, जब तक समूह में NTP में हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को लेकर किसी योजना पर कोई सहमति नहीं बन जाती.