x

गुरुत्‍वाकर्षणीय तरंगों की खोज में चीन ने लॉन्च किए दो सैटेलाइट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीन ने आज सफलतापूर्वक अपने दो सैटेलाइट को लॉन्‍च किया है। सिचुआन प्रांत में शिचांग सैटेलाइट लॉन्‍च सेंटर से सुनियोजित ऑर्बिट में ग्रैविटेशनल वेव्‍स की खोज के लिए इन सैटेलाइटों को लॉन्‍च किया गया है। इन सैटेलाइट को GECAM मिशन पर भेजा गया है। इन्‍हें लॉन्‍ग मार्च-11 कैरियर रॉकेट के जरिए आज सुबह लॉन्च किया गया। जानकारी के मुताबिक इसका इस्‍तेमाल उच्‍च ऊर्जा वाली खगोलीय घटनाओं की मॉनिटरिंग के लिए किया जाएगा।