x

चीन ने लॉन्च किया मंगल मिशन, यान 7 महीने में 50 किलोमीटर लंबी यात्रा करेगा पूरी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

यूएई के बाद अब चीन ने भी मंगल मिशन लॉन्च किया। मिशन दक्षिणी चीन के हेनान प्रांत के वेनचोंग स्पेसक्राफ्ट लॉन्च सेंटर से लॉन्च हुआ। यान करीब 50 करोड किलोमीटर की लंबी यात्रा 7 महीने में पूरी करके मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करेगा। इस दौरान यान मंगल की परिक्रमा, लैंडिंग और सतह पर रोवर से भ्रमण करेगा। 2011 में विफल रहने के बाद ये पहला चीनी मिशन है।