चीन कर रहा पृथ्वी ग्रह पर नजर रखने की तैयारी, लॉन्च की सेटेलाइट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: prabhatkhabar.com
पूरी दुनिया को अपनी ताक़त के दम पर हासिल करने की चाहत रखने वाले चीन ने अब पृथ्वी ग्रह पर भी हुकूमत करने की तैयारी कर ली है. पृथ्वी पर नजर रखने के लिये चीन ने एक सेटेलाइट को लॉन्च किया है. जो कृषि की रिसर्च और आपदाओं पर निगरानी रखेगा. चीन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस सैटेलाइट को उत्तर-पश्चिम चीन के सेटेलाइट रिसर्च सेंटर से छोड़ा गया है. इस सैटेलाइट का नाम गाओफेन -6 रखा गया है और इसे रॉकेट के साथ भेजा गया