अगले 5 साल में पृथ्वी की कक्षा में शहर बसाने की योजना बना रहा चीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ESA
चीन अगले 5 साल में पृथ्वी की कक्षा में शहर बसाने की सोच रहा है। इसके लिए कई किलोमीटर का विशालकाय ढांचा बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें सोलर पावर प्लांट, टूरिस्ट कांप्लेक्स, गैस स्टेशन से लेकर एस्टेरॉइड खनन जैसी सुविधा मिलेंगी। यह ऐसी पहली परियोजना है जिसमें 1 मील चौड़ा सौर ऊर्जा स्टेशन होगा, जो 2035 तक चीनी ग्रिड को बिजली देगा। दूसरे प्रोजेक्ट्स में ऑर्बिटल प्लेटफार्म काफी बड़े होंगे।