चीन ने ईरान, सऊदी अरब और कई अन्य देशों के दर्जनों समूहों को हैक किया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक प्रगति की जानकारी के लिए चीन ने ईरान, सऊदी अरब और कई अन्य देशों के दर्जनों सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के समूहों को हैक किया। ये साइबर हमला 2019 में इजरायल नेशनल साइबर डायरेक्टोरेट द्वारा घोषित माइक्रोसॉफ्ट के शेयरप्वॉइंट से जुड़ा है। कुछ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इजरायली संस्थाओं ने हमलों से बचना शुरू किया, लेकिन अन्य मामलों में, इजरायल में चीनी जासूसी 2020 तक चली।