हिंद महासागर में चीन ने की अंडरवाटर ड्रोन्स की तैनाती: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रक्षा विश्लेषक एचई सटन के अनुसार, चीन ने हिंद महासागर में अंडरवाटर सी विंग (हैई) ग्लाइडर का एक बेड़ा तैनात किया है। जोकि नौसेना के खुफिया उद्देश्यों के लिए अंत तक महीनों तक काम कर सकता है और नौसैनिक खुफिया उद्देश्यों का पालन कर सकता है। ये समुद्री ग्लाइडर अनकवर्ड अंडरवाटर व्हीकल हैं, जो दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए और 3,400 से अधिक अवलोकन करने के बाद फरवरी में मिले।