चीन ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा समुद्र का पुल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: AFP
हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन से जुड़ने वाले दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल में लगभग 4,20,000 टन स्टील, 60 एफिल टावर्स बनाने के लिए पर्याप्त स्टील शामिल है। 9 साल में बने इस पुल के द्वारा हांग कांग से झुहाई अब 3 घंटे की जगह 30 मिनट में पहुंच पाएंगे। पुल की शुरुआत की तारीख तय नहीं की गई है। पुल के प्रोजेक्ट प्लानिंग मैनेजर का कहना है कि वाटरटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ समुद्र के नीचे 80,000 टन पाइप कनेक्ट करना चुनौतीपूर्ण था।