चीन और अमेरिका ने इस साल भारत पर किये है लाखों सायबर हमले
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Security Zap
सायबर सुरक्षा कंपनी एफ- सिक्योर ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत पर साल 2018 में जनवरी से जून के बीच सबसे अधिक 4.36 लाख सायबर हमले अमेरिका, रूस और चीन ने कराए है. वही भारत ने ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड सहित 5 देशों पर 35,563 सायबर हमले किये. सायबर हमलों के जरिये एक देश दूसरे देश की आंतरिक जानकारी को चुराने का प्रयास करता है. सायबर हमलों की सूची में सबसे ज्यादा हमले रूस ने करवाये है. रूस ने भारत पर 2,55,589 सायबर हमले करवाये है.