चीन ने फिर निभाई पाकिस्तान से दोस्ती, 2 उपग्रहों को किया सफलतापूर्वक लॉन्च
Shortpedia
Content TeamImage Credit: english.mathrubhumi.com
चीन भारत के साथ कितना ही बड़ा व्यापारिक समझौता कर लें लेकिन पाकिस्तान के प्रति जो उसके दिल में प्रेम भरा हुआ है वह किसी से छुपा नही है.अब अंतरिक्ष में भी पाकिस्तान और चीन ने अपने रिश्ते को मजबूत करते हुए 2 सेटलाइटस को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. यह सेटेलाइट चीन पाकिस्तान कॉरिडोर को मॉनिटर भी करेंगी. इन दोनों सेटेलाइट में से एक सेटेलाइट पीआरएसएस-1 पहले ही पाकिस्तान को चीन बेच चुका है. वही इस परीक्षण से भारत की चिंताएं जरूर बढ़ गयी है.