चेन्नई के स्टार्टअप ई-प्लेन ने पेश की उड़ने वाली टैक्सी, देगी 200 किलोमीटर की रेंज
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
कई ऑटोमोबाइल कंपनियां बिना ड्राइवर के चलने वाली कार बना चुकी हैं। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब आपको कारें आसमान में उड़ती नजर आएंगी। दुनियाभर की कंपनियां ऐसी कार बनाने पर काम कर रही हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास से जुड़े स्टार्टअप ई-प्लेन ने एक उड़ने वाली टैक्सी e200 का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसे बनाने में पांच साल लगे हैं। इस टैक्सी को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में पेश किया गया है।