ChatGPT की डेवलपर कंपनी का घाटा बढ़ा, अगले साल हो सकती है दिवालिया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Jagran English
OpenAI आने वाले साल में वित्तीय संकट का सामना कर सकती है। OpenAI ने ही ChatGPT बनाया है। एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी रोज़ाना लगभग 5.80 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लेकिन कंपनी पैसा नहीं कमा पा रही है। कंपनी को लॉन्चिंग से लेकर मई 2023 तक कुल 4479 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। साथ ही यूज़र्स में भी 12% की गिरावट आई है।