ISRO ने शेयर की चंद्रयान-2 द्वारा ली गई चंद्रमा की पहली तस्वीर, आप भी देखिए
Deeksha Mishra
News Editor20 अगस्त सुबह चंद्रयान-2 चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा और 12 को चंद्रयान के विक्रम लैंडर ने चांद की सतह से 2650 किमी की ऊंचाई से पहली तस्वीर इसरो को भेज दी और गुरुवार को इसरो ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर में खास बात यह है कि इसमें Mare Orientale basin और अपोलो क्रेटर्स को साफ देखा जा सकता है. बता दें कि लैंडर-विक्रम 6 सितंबर को चांद पर पहुंचेगा.