x

रेल कोच की मरम्मत के लिए तैयार किया गया रोबोट USTAAD

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Aaj tak

अब इंडियन रेलवे ने रेल के डिब्बों के नीचे लगे सभी पुर्जों और उनकी बारीकी से मरम्मत करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है.हालहि में नागपुर डिवीजन ने मॉर्डन हाउस रोबोट तैयार किया है जिसका नाम USTAAD है. कोच की जांच के लिए इसमें खास तरह के HD कैमरों का प्रयोग किया है, जो बेहद बारीकी से कोचों की खामियों को पकड़ लेगा. साथ ही WiFi के जरिए फोटो और वीडियोज़ को इंजीनियर्स को तुरंत पहुंचा सकेगा. कम लाइट में भी रोबोट LED फ्लड लाइट की मदद से कोच की समीक्षा कर सकेगा.