सीडीएसएल के केवाईसी डेटा उल्लंघन ने दो बार 4.39 करोड़ निवेशकों का डेटा उजागर किया: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: houston chronicle
साइबर सुरक्षा परामर्श स्टार्टअप साइबरएक्स9 के अनुसार, सीडीएसएल की सहायक कंपनी सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड की भेद्यता ने 10 दिनों की अवधि में दो बार 4 करोड़ से अधिक भारतीय निवेशकों के व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा को उजागर किया है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड एक सेबी पंजीकृत डिपॉजिटरी है और सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड एक केवाईसी पंजीकरण एजेंसी है जो अलग से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत है।