सावधान! व्हाट्सएप के इस बग के जरिए हैकर्स कर सकतें हैं ऐप को क्रैश
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
सिक्यॉरिटी फर्म चेकप्वाइंट के एक्सपर्ट्स ने वॉट्सऐप में एक नए बग का पता लगाया है। इस बग के माध्यम से हैकर्स एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए यूजर के ऐप को क्रैश कर सकतें हैं। इससे यूजर्स की चैट हिस्ट्री पूरी तरह खत्म हो जाएगी और दोबारा ऐप को रीइंस्टॉल करने पर भी वापस नही आएगी। हालाँकि इस बग का पता लगते ही कम्पनी ने इसे अपने नए अपडेट में फिक्स कर दिया है।