फेसबुक में आया बग, 68 लाख यूज़र्स का डेटा लीक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
साल के शुरुआत में फेसबुक पर आरोप लगा था कि उसने 2014 में चुनावों के लिए कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी के साथ यूजर्स का डाटा शेयर किया है जिसके बाद फेसबुक की आलोचना हुई और उसके शेयर भी गिर गए तब से अब तक फेसबुक किसी न किसी समस्या का सामना कर रहा है. पिछले दिनों 13 से 25 सितंबर के बीच एक नया बग आने से लगभग 68 लाख यूजर्स का डाटा खतरे में पड़ गया है. इस बग की वजह से यूजर्स कि वह जानकारी भी शेयर हो गई जो उन्होंने फेसबुक पर शेयर नहीं की थी