Windows 10 में फिर आया बग, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे यूजर्स
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में विंडोज 10 में आए कुछ बग को फिक्स करने के बाद अब विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में दोबारा बग पाया गया है। जिसकी वजह से यूजर्स अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही टूल-बार में 'नो इंटरनेट एक्सेस' का साइन दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बग की जानकारी विंडोज लेटेस्ट की रिपोर्ट से मिली है।