कश्मीर पर ब्रिटिश-अरब पत्रकार ताहा का ट्वीट फिर वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
अनुच्छेद 370 में संशोधन की सालगिरह की पूर्व संध्या पर ब्रिटिश-अरब पत्रकार अमजद ताहा ने कश्मीरियों की वर्तमान स्थिति क्या है, यह स्वयं देखने के लिए घाटी का दौरा किया। ताहा कश्मीर को लेकर किए गए पोस्ट "धरती पर स्वर्ग" को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा कि वह भारत के शांति उपायों से खुद को "प्रेरित" महसूस करते हैं। ये उपाय भविष्य की पीढ़ियों के लिए "आशा का संकेत" देते हैं।