x

ब्रिटिश पार्लियामेंट ने फेसबुक की खोली पोलपट्टी, जकरबर्ग को दिखाई ऑखें

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में ब्रिटिश पार्लियामेंट ने जनहित के लिए 250 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया है. इस दस्तावेज में फेसबुक पर अमेरिका में किए गए मुकदमे की कॉपी है. इस दस्तावेज में फेसबुक ने Six4Three नामक एक ऐप डेवेलपर के बीच चल रहे मुकदमे को बंद करने की हरसंभव कोशिश की थी. मगर ब्रिटिश मेंबर ऑफर पार्लियामेंट डेमियन कॉलिन्स ने बताया कि फेसबुक अपनी ग्रोथ के लिए यूजर डेटा के ऐक्सेस तक को बेचने के लिए राजी हो जाता है. वहीं संसद की एक कमेटी इसकी जांच कर रही हैं.