ब्राजील में टेलीग्राम एप बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इस वजह से सुनाया फैसला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: newsbreak
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने टेलीग्राम बैन किया। न्यायाधीश डी मोरेस ने फैसला सुनाया कि टेलीग्राम ने ब्राजीलियन न्यायपालिका की अवहेलना करते हुए न्यायिक आदेशों का पालन नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि संघीय पुलिस की ओर से इस एप को बंद करने का सुझाव आया है। उधर, ब्लाॅगर डॉस सैंटोस ने कहा है कि डी मोरेस का यह फैसला पूरी तरह से उनकी खुद की इच्छा पर आधारित है।