boAt Xplorer स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
boAt Xplorer स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई। स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर करेगी। इसमें बिल्ट-इन GPS है। 8 एक्टिव स्पोर्ट मोड मिलेंगे, जिनमें आउटडोर साइकलिंग, रनिंग और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र और ओव्यूलेशन पैटर्न आधारित खास ट्रैकर मिलेगा। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और अलार्म जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इस वॉच की खरीदारी पर सालभर की वारंटी मिलेगी।