अंतरिक्ष में पहली बार बनाया गया बिस्कुट, लगे 2 घंटे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कुकीज़, चॉकलेट और चिप्स बनाए। बता दें इन्हें वहां पकाने के लिए पिछले साल दिसंबर में विशेष ओवन ISS पर भेजा गया था। यह ओवन जीरो ग्रेविटी में काम करता है। इसमें कुकीज़ को बनाने में धरती के मुकाबले दो घंटे का अधिक समय लगा। इटली के अंतरिक्ष यात्री लूसा परमितानो ने इस ओवन का प्रयोग करके 5 कुकीज़ तैयार किए।