x

Paytm KYC को लेकर चल रहा बड़ा स्कैम, फ्रॉड मैसेज और कॉल से हो रही ठगी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Paytm KYC को लेकर बड़ा स्कैम चल रहा है। जिसके तहत यूजर्स को मैसेज आते हैं, अगर उन्होंने KYC नहीं कराया तो उनके पैसे होल्ड पर चले जाएंगे। इससे बचने के लिए यूजर्स को आगाह करते हुए Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक ट्वीट भी किया है। Paytm KYC सिर्फ ऑथराइज्ड KYC प्वाइंट पर ही कराए। इसके अलावा आपके घर पर भी Paytm स्टाफ द्वारा KYC करा सकते हैं।