x

अब केवल 'अध्यात्म' ही नहीं बल्कि 'डायबिटीज' का इलाज भी करेगी 'भगवद्गीता'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Bhagavad Gita

हालहि में हैदाराबाद के OGH के डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की टीम ने डायबिटीज से लड़ने के लिए भगवद्गीता को स्त्रोत बताया है. इस शोध में बताया गया कि भगवद्गीता में अर्जुन और श्रीकृष्ण के बीच हुए संवाद को शुगर जैसी बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जहां पहले लोग बीमारी का पता लगने पर दुखी हो जाते थे, वहीं अब भगवद्गीता के श्लोंकों के जरिए वे जीवनशैली में बदलाव कर पाएंगे और अपने खानपान, कसरत जैसी बुनियादी गतिविधियों में भी बदलाव ला पाएंगे.