x

साउथैंपटन ने किया बरमूडा ट्राएंगल पहेली सुलझाने का दावा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: dainik jagran

तीन सौ साल, 2000 जलपोत, 75 वायुयान खुद में गायब करनी वाली, उत्तरी अटंलाटिक महासागर के पश्चिमी हिस्से में स्थित बरमूडा ट्राएंगल विज्ञानिकों के लिए पहेली बिना चुकी है. लेकिन इस पहेली को साउथैंपटन के विज्ञानिकों ने सुलझा लेने का दावा करते हुए कहा कि यहां प्लेन और जलपोत के गायब होने के पीछे तूफानी लहरें हैं. यह तूफानी लहरें तीनों दिशाओं से 30 मीटर की ऊंची पर उठती है और जब ये आपस में टकराती हैं तो सबकुछ विवश कर देती है.