इस साल 19 नवंबर से 21 नवंबर तक वर्चुअली होगा Bengaluru Tech Summit
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
'Next Now' थीम के साथ Bengaluru Tech Summit इस साल 19 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा। इमसें 25 देश भाग लेंगे। आईटी, बीटी, जीआईए और स्टार्टअप से जुड़े 250 से अधिक वक्ता इसमें वर्चुअली जुड़ेंगे। Summit के लिए अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समिति में डॉ. मेय्या मयप्पन, मुख्य वैज्ञानिक, अंतरिक्ष अन्वेषण, नासा एम्स रिसर्च सेंटर, डॉ पैट्रिक चाइल्ड, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, डीजी आरटीडी, अनुसंधान और नवाचार यूरोपीय आयोग और डॉ स्टीव जॉली जैसे सदस्य शामिल हैं।