x

Incognito मोड का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, Google के खिलाफ 36,000 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिकी कोर्ट में Google के खिलाफ 36,000 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगा कि Google Incognito मोड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लोकेशन और डेटा को चोरी करने का काम करता है। Google ने सफाई में कहा जब भी नया Incognito मोड ओपन होता है, तो कंपनी जानकारी देती है कि इस सत्र के दौरान आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि की जानकारी को कलेक्ट किया जा सकता है।