Asus ने पेश किए चार नए Chromebook; 17,999 रुपये से 24,999 रुपये तक है कीमत, जानें फीचर्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Asus ने चार नए क्रोमबुक पेश किए। अलग-अलग फीचर्स और स्पेस के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किए गए इन नए लैपटॉप्स की पहली बिक्री 22 जुलाई से शुरू होगी। इनकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होकर 24,999 रुपये तक जाती है। कंपनी का कहना है कि Chromebook C223, C423 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) और C523 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक चल सकते हैं।