आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Gita GPT देगा भगवद गीता के आधार पर उत्तर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
अब गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने भगवद गीता से प्रेरित होकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Gita GPT बनाया। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जो भी सवाल पूछेंगे, एआई चैटबॉट भगवद गीता के आधार पर उत्तर देगा। बेंगलुरु स्थित गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकुरु साई विनीत ने गीता जीपीटी को विकसित किया है। गीता जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-3 द्वारा संचालित है। अब स्टार्ट-अप और डेवलपर्स भी इस तकनीक पर काम कर रहे हैं।