x

Artificial Intelligence कोरोना से लड़ने में हमारी मदद तो कर सकता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ही है सबसे कारगर हथियार- टोबी वॉल्श

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) विशेषज्ञ और '2062 : द वर्ल्ड दैट एआई मेड' पुस्तक के लेखक टोबी वॉल्श ने बताया कि AI की मदद से हम कोरोना वैक्सीन की खोज, रोकथाम, इलाज और जांच तो कर सकते हैं लेकिन इस लड़ाई में क्वारंटीन और सामाजिक-दूरी जैसे उपायों से ही जीत मिलेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि AI की मदद से हम भगवान भले न बन पाए लेकिन हमारा समाज जरूर बदल जायेगा।