लोकेशन परमिशन लेकर आपकी ढेर सारी जानकारी जुटा सकती हैं ऐप्स: स्टडी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
स्मार्टफोन में मौजूद ढेर सारी ऐप्स ठीक से काम करने के लिए यूजर्स से कई परमिशंस लेती हैं।ऐप्स को परमिशंस देने से पहले अलर्ट रहना बेहद जरूरी है और सभी ऐप्स पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। एक नई स्टडी में सामने आया है कि यूजर्स के बारे में ढेर सारी जानकारी जुटाने के लिए ऐप्स को कई परमिशंस लेने की जरूरत भी नहीं है और केवल लोकेशन परमिशन ऐसा करने के लिए काफी है।