Apple के तीन शीर्ष अनुबंध निर्माता भारत में करेंगे 6,600 करोड़ रुपये का निवेश
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Apple के तीन शीर्ष अनुबंध निर्माता भारत में अगले पांच सालों में करीब 6,600 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं। अनुबंध निर्माता यह निवेश नई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव प्लान के तहत करना चाहते हैं। PLI स्कीम के तहत एपल के शीर्ष अनुबंध निर्माता फाक्सकान, विस्ट्रान और पेग्ट्रान में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।इस समय विस्ट्रान की शाखा भारत में केवल आइफोन ही असेंबल करती है।