काम नहीं कर रही ऐपल की आईक्लाउड सर्विस, यूजर्स परेशान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल से मिलने वाली सेवाओं के काम ना करने या डाउन होने के मामले कम ही सामने आते हैं, लेकिन अब ऐसी दिक्कत आ रही है। ऐपल यूजर्स को कंपनी की क्लाउड स्टोरेज सर्विस आईक्लाउड में साइन-इन करते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दिक्कत की वजह से नया डिवाइस सेटअप करते वक्त एक्टिवेशन में दिक्कत आ रही है और लोग आईक्लाउड साइन-इन नहीं कर पा रहे।