एप्पल का सबसे बड़ा रिवॉर्ड, iphone में खामी ढूंढने वाले को मिलेंगे 7 करोड़
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
Apple INC द्वारा iPhones में खामियों का पता लगाने के लिए साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को $1 मिलियन (लगभग 7,04,77,200 रुपये) ऑफर दिया जा रहा है| हैकर्स से बचने के लिए किसी भी कंपनी द्वारा ऑफर किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा रिवॉर्ड है| गुरुवार को लास वेगास में हुए एनुअल ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा की इस प्रक्रिया को सारे रिसर्चर्स के लिए ओपन किया जाएगा |