Apple ने कर्मचारियों द्वारा ChatGPT और Microsoft 365 Copilot के इस्तेमाल पर लगाई पाबंदी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
Apple ने अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT और अन्य कंपनियों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल, Apple ने भी इसी तरह की तकनीक विकसित की है। बता दें, Apple एआई प्रोग्राम का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारियों द्वारा गोपनीय डेटा के लीक होने को लेकर चिंतित है। जिसके चलते Apple ने कर्मचारियों को Microsoft 365 Copilot का इस्तेमाल नहीं करने की भी सलाह दी है।