ऐपल ने चाइनीज ऐप स्टोर से हटाए 46,000 ऐप्स, नियमों के उल्लंघन का आरोप
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
टेक कंपनी ऐपल ने अपने चाइना ऐप स्टोर से 31 दिसंबर, 2020 को हजारों ऐप्स हटा दिए हैं। इनमें करीब 39,000 गेमिंग ऐप्स भी शामिल हैं। ऐपल ने ऐसा अनलाइसेंस्ड गेम्स के साथ किया है और पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा ऐप्स प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं।कंपनी ने इन ऐप्स के डिवेलपर्स से चाइनीज ऐप कंट्रोलर का लाइसेंस लेने को कहा था और उन्हें 31 दिसंबर, 2020 तक का वक्त दिया गया था।