एपल ने स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लॉन्च किया 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला आईपैड प्रो
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एपल ने कल रात स्प्रिंग लोडेड इवेंट में नया 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और M1 प्रोसेसर वाला आईपैड प्रो लॉन्च किया। पहले की तुलना में इसका प्रोसेसर 75% ज्यादा फास्ट है। 2TB वाली इस डिवाइस में प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ एक्सबॉक्स और PS5 कंट्रोलर्स भी मिलेंगे। बता दें आईपैड प्रो को सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे।