ऐपल डाटा सेंटर के लिए खुद के AI चिप पर कर रही काम- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करने के लिए नए-नए कदम उठा रही। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इन दिनों अपने डाटा सेंटर में AI टूल चलाने के लिए खुद एक चिप विकसित कर रही है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी के भीतर ACDC नाम दिया गया है। यह प्रयास ऐपल के इन-हाउस चिप्स बनाने के पिछले प्रयासों पर आधारित होगा, जो इसके आईफोन, मैक और अन्य डिवाइस पर चलते हैं।